Funny Jokes in Hindi | मजेदार जोक्स (Best Comedy Jokes in Hindi)

Love
By -
7 minute read
0

Funny Jokes in Hindi | मजेदार जोक्स

Humor is the best way to brighten up your day, so here are some Funny Jokes in Hindi that will surely bring a smile to your face. Enjoy these hilarious jokes!


1. पप्पू और मैडम

एक बार क्लास में मैडम ने कहा,
जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए,
तो पप्पू अकेला खड़ा हो गया,
इसपर मैडम कहती है, तुम बेवकूफ हो क्या?
तभी पप्पू बोलता है, मैडम आप अकेली खड़ी थी तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था…!!! 🤪🤪


2. कलयुग का सच

ये कलयुग है साहब यहां भीड़ को Rush कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे Crush कहते हैं.!!!! 😱😱😱😍


3. गधा और कुत्ता

गधा – मेरा मालिक मुझे बोहोत पिटता है
कुत्ता – तो तुम भाग क्यों नही जाते
गधा – मालिक की एक खूबसूरत लड़की जब पढ़ाई नहीं करती,
तो मालिक कहता है तेरी शादी गधे से करा दूंगा, बस इसी उम्मीद से टीका हूं…!


4. प्यार या डर?

सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया फिर याद आया,
वो तो मायके गई हुई है, साला ये प्यार है या उसका खौ़फ…!


5. दूल्हे की आदत

फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा बेटा,
इस फेरे में दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा
दुल्हन आगे चली. लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया। पंडित जीने दोबारा से दुल्हन को आगे किया.
मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया। तीन-चार बार ऐसे ही हुआ।
तो पंडित जी ने गुस्से से दूल्हे के पिता से कहा-
ये पागल है, या इसका दिमाग खराब है?
दूल्हे का पिता बोला- पंडित जी, न तो ये पागल है न इसका दिमाग खराब है।
असल में ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है! 🚗


6. जवानी और शादी का फर्क

तीन चार साल बड़े लड़को को अंकल बोलने वाली लड़कियां,
अपने से छह साल बड़े गंजे पति को बेबी कहकर बुलाती हैं…!


7. ब्लॉक और मनाना

खुद रूठ जाती हैं फिर Instagram,
Facebook, WhatsApp सब जगह से ब्लॉक करके
कहती है मुझे मनाओ
कहा से मनाऊं Youtube से?


8. शादी के सवाल

ममी: तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा?
हर्ष: 36 साल की से
ममी: अगर 36 साल की नहीं मिली तो?
हर्ष: …तो 18-18 साल की दो से कर लूंगा…!


9. भूरा और लड़की

भूरा:- (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं।
भूरा:- मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ।
लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर ।
सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा- 32/बी।
घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं।
ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
भूरा:- ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा.. उस दिन जरूर बिठाऊंगा।


10. पढ़ाई और शादी

एक 100 साल के बुजुर्ग दारू पी रहे थे
तभी एक पत्रकार ने प्रशन किया:- बाबा जी क्यों पीते हो इससे लिवर खराब हो जाता है! आदमी जल्दी मर जाता है,
बुजुर्ग बोला: बेटा क्या करू ! आदत पड़ गई ही | शराब पिए बगैर चैन नहीं आता,
पत्रकार: आपको कोई टोकता नहीं,
बाबा: बेटा क्या बताऊं जो लोग टोका टाकि करते थे सब ऊपर चले गए,
आज बोहोत दिनों बाद तुमने टोका है, अपना ख्याल रखना…!


11. प्यार और फोन

एक लड़की का फोन टायलेट में गिर गया।
तभी एक जिन्न प्रकट हुआ और उसे सोने का फोन दिखाकर बोला, क्या ये फोन तुम्हारा है?
लड़की ने कुल्हाड़ी वाली कहानी सुन रखी थी! वो बोली नहीं ये मेरा नही है,
तभी जिन्न भावुक होकर बोला, पगली धो कर देख तेरा ही है…!

Funny Jokes in Hindi | Best Comedy Jokes for You

क्या आपको हंसी के ठहाके चाहिए? तो ये जोक्स पढ़िए और हंसी रोके न रुक पाएगी! 😆


1.
घर वालो ने कहा कुछ बनकर दिखाओ,
मैं उनके ऊपर बोझ बन गया…! 😜

2.
किसी के पास दिल खोलने वाला पेचकस है क्या,
मुझे किसी से दिल खोल कर बातें करनी है..! ❤️

3.
ज्योति मौर्य वाले कांड के बाद, जिन्होंने अपनी पत्नियों को कोचिंग से वापस बुला लिया,
वो इन चीज़ों पर ध्यान रखें कि वो घर में बैठ कर PUBG ना खेल रही हों…! 😅

4.
औरत को बस तीन सुख चाहिए
सुंदर काया, पर्स में माया,
और एक आवाज में पति बोले, "आया"...! 😍

5.
एक औरत ने मंदिर में अपने पति के लिए मन्नत मांग कर धागा बांधा, फिर सोच कर
धागा वापस खोल दिया।
पति ने पूछा धागा क्यों खोल दिया?
पत्नी बोली: "आपके लिए मन्नत मांगी थी कि आपकी सारी मुसीबतें दूर हो जाएं,
फिर खयाल आया कहीं मैं ही निपट जाऊं!" 😂

6.
100 वॉट का बल्ब हम 9 वॉट तक ले आए और बिजली का बिल,
250 रुपये से 5000 तक हो गया, कुछ समझ नहीं आ रहा गड़बड़ कहां है? 😅

7.
सारे पेड़ ऑक्सीजन देते हैं, लेकिन भांग का पौधा, अंगूर की बेल, महुए का पेड़,
ऑक्सीजन देने के साथ-साथ आसमान में उड़ने की क्षमता और इंग्लिश स्पीकिंग
कोर्स भी करवाते हैं….! 😂

8.
भाभी जी: लव मैरिज ठीक है या अरेंज मैरिज?
भाईसाब: करेला उबालकर बनाओ या तलकर, रहेगा कड़वा ही!
(भाईसाब ने बिना कहे अपना दुख बता दिया) 😎

9.
चार दिन की जिंदगी 17 साल से जी रहा हूँ,
कहीं मैं अमर तो नहीं हो गया? 😜

10.
मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ा जब,
प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालों की भीड़ में घुसकर एक स्टूडेंट ने
उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली…! 😆

11.
लड़की देखने गया लड़की के पिता ने मुझसे पूछा,
बेटा शराब पीते हो,
मैने कहा: पहले जिस काम से आया हूँ, उसे देख लूँ फिर बैठते हैं! 😅

12.
रात में पति प्यार से धीमे स्वर में, “सुनती हो”
पत्नी खिसियाते हुए बोली: इसी सुनने-सुनाने में तो हम चीन से आगे निकल गए…! 😜

13.
रिचार्ज तक तो ठीक था।
कहती है बाबू, "मेरा गैस सिलेंडर भरवा दो"…! 😆

14.
मीना – डॉक्टर साहब, मुझे अजीब सी बीमारी लग गई है।
डॉक्टर – कौन सी?
मीना – जब मैं किसी से बात करती हूं, तो वो मुझे दिखाई नहीं देता।
डॉक्टर – ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?
मीना – जब किसी से फोन पे बात करती हूं।
(डॉक्टर अभी भी बेहोश है) 🤣

15.
ना वफा का जिक्र होगा, ना वफा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी,
रक्षा बंधन के बाद होगी…! 😜

16.
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ?
लड़का गुस्से से बोला – नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा, "नागिन किसको बोला?"
लड़का: "मार क्यों रही है? मैंने तो कहा – नागिन, खा ले!" 😜

Jokes in Hindi for Kids | बच्चों के लिए मजेदार चुटकुले

बच्चों के लिए चुटकुले हमेशा हंसी और मस्ती का कारण बनते हैं। यहां कुछ मजेदार और सरल चुटकुले दिए गए हैं जो बच्चों को हंसी में डाल देंगे।


1.

वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत महिला से पूछा –
“परसों रात को तुम कहाँ थी ?”
युवती – “अपने पड़ोसी के साथ रेस्तरां गई थी।”
वकील ने दूसरा सवाल पूछा- “और कल रात को?”
युवती- “मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ।”
वकील ने धीरे से पूछा- “और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है?”
दूसरा वकील चिल्लाया – “ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड! यह सवाल तो मैंने पहले ही पूछ लिया है … !!!” 😜😜


2.

“मेरी पत्नी विवाह की वर्षगांठ जन्मतिथि के रूप में मनाती है”, हीरालाल ने कहा।
और आप?
हीरालाल-‘अपने जिंदगी की पुण्यतिथि के रूप में।’


3.

हवाई जहाज उड़ते ही एयर होस्टेस ने बल्लभ जी को कुछ टॉफी जैसी दवा लाकर थमा दी।
‘ये किसलिए हैं?’
‘ये वायुयान ने नीचे उतरते वक़्त आपके कानों की मदद के लिए हैं, ताकि कानों में वायु दबाव स्थिर रहे।’
जब हवाई जहाज उतरा तो उसने बल्लभ जी से पूछा-‘क्या टॉफियों ने कुछ मदद की?’
‘कुछ विशेष नहीं। हां, जरा ये तो बताइए कि इन्हें कान में से कैसे निकालूं?’


4.

बस में एक युवती चढ़ी।
सारी सीटें भरी हुई थीं अत: उसे खड़ा रहना पड़ा।
कुछ देर बाद उसके नजदीक वाली सीट से एक युवक उठने लगा।
तो युवती ने उसे ये कहकर बैठा दिया-‘आप बैठे रहें, मैं खड़ी होकर ही यात्रा कर लूंगी।’
युवक ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा-‘आपके ‘बैठे रहो’ कहने के कारण मैं तीन स्टॉप आगे आ गया हूं, वरना मुझे तो खुद गांव के स्टॉप पर ही उतर जाना था।’


5.

अविवाहित नर में उसके शादीशुदा मित्र ने पूछा-
‘आपने आज तक शादी क्यों नहीं की?’
उसने मुस्कराते हुए उत्तर दिया-‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।’


6.

विवाहित औरत पर किस तरह के भावों का प्रभाव पड़ता है? मनोविज्ञान के प्रोफेसर ने पूछा।
विद्यार्थी-‘जी, पति के स्वभाव का एवं बाजार के भाव का।’


7.

पिता-‘तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं?’
पुत्र-‘वाह पिताजी, अभी तक कोई ने बकरे और घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या?’


8.

नेता (भाषण देते हुए)-‘हम इस देश के लिए अपनी जान भी दे देंगे।’
एक इंसान उठकर बोला-‘आप महंगाई के खिलाफ क्यों नहीं लड़ते?’
नेताजी-‘मुझे लड़ाई से बहुत ही डर लगता है।’


9.

एक यात्री ने बड़े तेज स्वर में रेलवे स्टेशन-मास्टर से शिकायत की-
“चालीस मिनट हो गए हैं, गाड़ी आज तक नहीं पहुंची।”
स्टेशन-मास्टर ने कहा-‘घबराइए नहीं, ये टिकट चौबीस घंटे तक चल सकता है।’


10.

प्रेमिका-‘मेरी बड़ी इच्छा है कि अगले जन्म में मैं चाँद बनूं और तुम्हारी…।’
प्रेमी-‘और मैं इस चंद्रमा पर उतरने वाला प्रथम अंतरिक्ष यात्री।’


11.

नवविवाहिता पत्नी ने खुद पति से प्रेम जताते हुए कहा-‘जब आपको ज्ञात है कि मुझे गैस तक जलानी नहीं आती तो आपने ये क्यों कहा कि मैं भोजन बहुत बढ़िया बनाती हूं।’
पति बोला- ‘आखिर शादी करने की किसी वजह तो बतानी ही थी।’


समाप्त!
यह चुटकुले बच्चों के लिए हंसी और मस्ती का खजाना हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। 😊

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)