हास्य भरे पल – मजेदार जोक्स और सर्दी की मस्ती (Funny Moments - Funny Jokes & Funny Jokes)

हास्य भरे पल – मजेदार जोक्स और सर्दी की मस्ती


Introduction:

क्या आप भी अपने दिन को हंसी और मस्ती से भरना चाहते हैं? अगर हां, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है! यहां हम लाए हैं कुछ दिलचस्प और मजेदार जोक्स, जो आपकी दिनचर्या को थोड़ा और हल्का और खुशमिजाज बना देंगे। तो आइए, शुरू करते हैं हंसी के सैलाब के साथ!


1. दिल से नागरिकता

दे दे मुझे भी नागरिकता तेरे दिल की,
हमने भी कई दिन इसमें बिताए हैं...!❣️😄


2. सर्दी में दोस्ती

जो दोस्त ठण्ड में ये कह दे,
"भाई बाइक मैं चलाऊंगा तू पीछे बैठ,"
उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना..!! 😄


3. रिश्तेदारों की मस्ती

रिश्तेदार : और बेटा, सब कैसे हैं..?
लड़का : सब मतलबी हैं जी..😂😎


4. रजाई में घुसती हवा की समस्या

तमाम राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या:
👉सारी रात गुजर जाती है इसी कश्मकश में
ये हवा कहां से घुस जाती है रजाई में 😜😝😂


5. सोने की चीज़ों की जब्ती

कल से टेंशन में हूँ....😒😣
सुना है सोने की चीज़ें जब्त होंगी
आखिर मेरे रजाई गद्दे और पलंग ने सरकार का क्या बिगाड़ा है 😝😝


6. नये साल का स्वागत

हमारे इस नये चैनल पे आप सब का
और नये साल २०२० का
हार्दिक स्वागत! 💐💐💐


7. जुल्फों की छांव और होम लोन

अगर जिंदगी तेरी जुल्फों की
छांव में गुजर जाती,☚😚
तो साला 'होम लोन' लेने की
जरूरत ही नहीं पड़ती ☝🏽😬


8. नये साल की शुभकामनाएं

उपरवाला करे नये साल में आपको इतनी खुशियाँ मिले कि..
आप खरीदो आलू और थैले में से प्याज निकले..
आप मूंगफली छिलो और उसमें से काजू निकले 😂😂


9. रजाई का गाना

सर्दी इतनी बड़ गई है.......
आज अभी, जब में रजाई से बाहर निकला
तो रजाई भी गाना गाने लगी......
ओ मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे
बड़ा पछताओगे
बड़ा पछताओगे..!!😆


10. रजाई निर्माता को श्रद्धांजलि

आज समय है,
उस महान हस्ती को नमन करने का जिसने रजाई बनाई है ..... 😂😜🙊


11. कम्बल की उलझन

ठण्डं में सबसे बड़ी समस्या...
आधी रात तो यही सोचने में निकल जाती है की
कम्बल लम्बा किधर से है और चौड़ा किधर से...?? 😀😄😄😄


12. सोशल मीडिया का असर

दिन रात Social मीडिया पर समय बर्बाद करने वालों,
चिंता मत करना मैं भी तुम लोगों के साथ हूँ..!! 😂😂😂😂😂


13. इंटरनेट और औरतों की ज़ुबान

मैं चाहता हूँ मेरा इंटरनेट
ऐसा चले
ऐसा चले
जैसे औरतों की ज़ुबान.. 😂


14. ठंड और फ्रिज

ठण्ड का कहर तो पूछो ही मत यारों
घर का दरवाजा खोलो तो लगता है
"फ्रिज का खोला है" 😂


15. शराबी और सांप की कहानी

शराबी और सांप जितने भी टेड़े मेड़े चलें....
... लेकिन घर में सीधे ही घुसेंगे!!! 😉


Conclusion:

तो दोस्तों, क्या आपने इन मजेदार जोक्स का आनंद लिया? हंसी वही है जो दिल से निकलती है और हमें जीवन को हल्केपन से जीने में मदद करती है। अब जब भी ठंड और दिनचर्या आपको परेशान करे, इन जोक्स के साथ मुस्कुराइए और तनाव को खुद से दूर करें! 😁

Comments