10 funniest jokes
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति – मारा क्यों??
पत्नी – तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति – अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी – सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बैलन से मारा
पति – अब क्यों मारा???
पत्नी – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था…😜😂😂
10 funniest jokes
लड़का और लड़की की रात को व्हाट्स ऐप पर बात कर रहे थे।
लड़की :- चल बाय मम्मी चिल्ला रही है.
लड़का :- पापा को बोल धीरे धीरे करें.
🙈🙈🙈😂😂😂😂😂😂😂😂😂
10 funniest jokes
टीचर :- शराब और आशिकी में क्या संबंध है?
पप्पू :- जब शराब ज्यादा हो जाये तो लड़का उलटी कर देता है और जब
आशिकी ज्यादा हो जाये तो लड़की उलटी करती है।
टीचर :- शाबाश ! बैठ जाओ।
😂😂😂😂😝😝😂😂😂😂😂
10 funniest jokes
विद्यार्थी :- बच्चा कैसे होता है?
अध्यापक : – आसमान से एक परी आती है और बच्चा माँ के पेट में छोड़ जाती है!
विद्यार्थी :- वोह सेक्स करने वाला तरीका बंद हो गया क्या?
😂😂😂😂😂😝😝😝😝😂😂😂
10 funniest jokes
😅😅😅
औरत डॉक्टर से:- डॉ जब मैं सुबह उठती हूँ तो मेरी जाँघ पर बहुत सारी लाइन बनी होती है
.
.
.
.
डॉ बहुत देर चेक करने के बाद बोल:- पति क्या काम करता है…?
.
.
.
औरत:- कारपेंटर है
.
.
.
डॉ:- उस भेन के लौड़े को कहना की रात को चाटते समय अपने कान से पेंसिल हटा दिया करे…!!
10 funniest jokes
रात को पति चुपके से बीवी के पास गया! बीवी बोली, "बच्चा जाग जाएगा!"
पति वापस!: फिर दोबारा गया बीवी बोली, "रहने दो बेटा जाग जायेगा!"
पति फिर वापस!: थोड़ी देर बाद पति फिर बीवी के पास गया इतने में बच्चा बोला, "ये फिर आ गया मम्मी!
😊😊😜😜😜
10 funniest jokes
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी।
पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं????
😂😂😂😂😂
10 funniest jokes
टीचर: बच्चो, कौन मुझे नीचे दिए गए दो वाक्यों मे अंतर बताएगा ?
1)- रमेश ने बर्तन धोये.
2)- रमेश को बर्तन धोने पड़े.
विध्यार्थी (पप्पू): मैडम, पहले वाकया मे रमेश अविवाहित है, और दुसरे मे रमेश की शादी हो चुकी है.😂😂😂
10 funniest jokes
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ
पिक्चर देखने जाते हुए देखा!
बंता (संता से)- तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी!!
10 funniest jokes
Condom की ऐड जितनी देना है दो..
पर uhh ahh वाले
expression देने की क्या
जरूरत है भोसड़ीवालों..!!
बार बार घरवालों के सामने
"पानी पीने बाहर जाना पड़ता है..!!
😂😂😝😝
10 funniest jokes
यार ये Condom बनाने वालों ने मस्त मस्त खुशबू वाले फ्लेवर निकाल दिए हैं।
बाजू से कोई औरत निकल जाए तो पता ही नहीं चलता कि नहा के आई है या मरवा के?
😂😂😂😂
10 funniest jokes
ना जाने कहा गया बचपन का वो कमीनापन”
जब मैडम बोर्ड पर लिख कर पूछती थी:- सब दिख रहा है ना ?
और हम प्यार से कहते थे:-
मैडम, नीचे का नही दिख रहा है
☺☺☺😜😜
10 funniest jokes
शादी के कुछ दिनों बाद सैक्स करते समय,
पत्नी अपने पति से बोली –
आप एकदम मोबाइल जैसे हो।
पति – सच्ची जानेमन,
तुम्हे मेरी वाइब्रेशन अच्छी लगती हैं।
पत्नी – नहीं,
अंदर जाते ही, आपके नेटवर्क चले जाते हैं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पत्नी अपने पति से बोली –
आप एकदम मोबाइल जैसे हो।
पति – सच्ची जानेमन,
तुम्हे मेरी वाइब्रेशन अच्छी लगती हैं।
पत्नी – नहीं,
अंदर जाते ही, आपके नेटवर्क चले जाते हैं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣