short funny jokes 10 funniest jokes
हँसी रोक पाओ तो बोलना
बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय
का कप लेने गई...
तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद निकल गया
ससुर ने आवाज लगाई -बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी...???"
बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने
लगी,
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पलंग हीले बिना..... पालना हिलता नहीं...
और एक बार पालना हिल जाए. फिर पहले जैसे पलंग हिलता नहीं....
न्युटन 🤓 की रफ ड़ायरी मे से मिला... गति का पांचवा ( गचागच) नियम...
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कोई तो पट जाओ चुडैलो😉😉
.
.
.
.
.
.
.
.
आलू के पराठे भी बना लेता हूं 😛😛
😂😂😂😂😂😌😜😜
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
😎😎
उसके बिछड़ जाने के बाद तो मरने
ही वाले थे हम...
.
कि अचानक याद आया...
.
कि उसकी सहेली ने भी तो नंबर दिया था...
.
तब जाकर जान में जान आई।
😉😉😉😂😂🥰😍😂
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक बार इम्तिहान में प्रश्न आया हिप्स (Hips) पर निबंध लिखो।??
.
.
सांता पैन्ट् खोल कर अपने हिप्स देखने लगा
.
.
तभी बंता जोर से चिल्लाया.
मेडम संते ने गाइड खोल रखी है……
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
😝😝😝😝
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
😂😂😝😝
अचानक वाली लोटरी ????
👇👇👇😂😂
बीवी की डीलीवरी के तुरन्त बाद पती नर्स से – “आपको क्या लगता है, अब हम सेक्स कब शुरु कर पायेंगे ?”
नर्स – “मुजे 30 मिनीट बाद उपर के वोर्ड मे स्टोर रुम मे मीलो, और हां… इतने जोर से मत बोला करो.”
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
😝😝😝😝
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
😂😂😝😝
वाईफ : तलाक़ के बाद लड़का???? मेरे साथ रहेगा.
????पति : नहीं मेरे साथ रहेगा..
????वाईफ : वाह रे वाह !
मटका मेरा,
दूध मेरा,
थोड़ा सा ‘दही’ क्या डाल दिया पूरा पनीर तेरा.?
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
😝😝😝😝
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
😂😂😝😝
पति :- देखो में तुम्हारे लिए गाजर मूली ककड़ी करेला और केले लाया हु
पत्नी :- आप कही लंबे टूर पे जा रहे हो क्या।
पति:????????????????????
मादरचोद क्या मतलब है तुम्हारा
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
😝😝😝😝
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक लड़की छाता ठीक करवाने गयी।
दुकानदार: ऊपर का कपड़ा उतारना पड़ेगा और नीचे डण्डा डालना पड़ेगा।
लड़की: जो मर्ज़ी करो बस पानी अंदर नहीं गिरना चाहिए😂😂😂
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
लड़की मंदिर में प्रसाद लेकर पंडित के पैर छु कर बोली, “कोई ज्ञान की बात बताओ, पंडित जी!”
पंडित: बेटी ब्रा पहना करो, जब झुकती हो तो ध्यान और ज्ञान दोनों की वाट लग जाती है।
😂😂😂😂😂😂😂😂
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जो लड़के अपने प्रेमकाल के दौरान ‘चो &द’ नहीं पाते,
अंत में अपने दिल को तसल्ली देने के लिये उसे सच्चे प्यार का नाम दे देते हैं।
😜😜😜😜😜😘😘😘😘
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक आदमी मेरिज ब्यूरो मे फोन करके बोलता है.
मेरे दोनो हाथ और दोनो पैर नही है. क्या मेरी शादी हो सकती है ?
लेडी ऑपरेटर: हा हो सकती है. लेकिन आपका ‘वो’ तो है ना?
आदमी: हा! उस से ही नंबर डायल किया. 😁😁😁
short funny jokes 10 funniest jokes
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डॉक्टर ने एक बूढ़े व्यक्ति को कहा:
बाबू जी,
आपकी दोनों गोलियां
निकालनी पड़ेंगी?
बूढ़ा व्यक्ति: निकाल दो बेटा,
जब रिवॉल्वर ही
नहीं चल रहा,
तो गोलियां किस काम की।
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
बाबू जी,
आपकी दोनों गोलियां
निकालनी पड़ेंगी?
बूढ़ा व्यक्ति: निकाल दो बेटा,
जब रिवॉल्वर ही
नहीं चल रहा,
तो गोलियां किस काम की।
😂😂😝🙊🙊😝😂😂