very funny jokes in hindi

Trilok Singh Negi
By -
3 minute read
0

very funny jokes in hindi

💧💦💧💦💧💦💧💦💧💦💧
एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया...
.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
.
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं...
.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर...?
.
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है...
.
पिता बेहोश....
💧💦💧💦💧💦💧💦💧💦💧

very funny jokes in hindi

पड़ोस की भाभी मेरी .....
       दाढ़ी बढ़ी हुई देखकर बोली.." 
       देवर जी आशाराम बापू बन 
       रहे हो..??"

मैं बोला- जी भाभीजी, 
       मेरा एक आश्रम भी है, 
       आइये कभी.....
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

very funny jokes in hindi

संयम और सहनशीलता तो मेरे घर वालों 🏠 से सीखो...🙄
.
.
.
.
रोज कचरे की गाड़ी🚚आती है,पर आज तक मुझे नहीं फेंका😂😂😂😂😂😂😂😂

very funny jokes in hindi

टांगें उठा कर करो, सर
झुकाकर करो, लेट कर करो,
आगे पीछे दोनों तरफ से करो,
जितना करोगे उतना अच्छा
महसूस होगा, कितने फायेदें हैं
बाबा बाम देव जी की योगा के!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

very funny jokes in hindi

फुर्सत मिलें तो उनका 
हाल भी पूछ लिया करो !
जिनके सीने में दिल की
जगह तुम धड़कते हो !!
ऐजाझ माही

very funny jokes in hindi

साली ने पहली बार मिनी स्कर्ट पहनी और संता से बोली, “जीजू, देखो तो, झुकने से मेरी पैंटी तो नहीं दिखती?”
संता काफी देर तक देखने के बाद बोला, “नहीं दिख रही, पर याद से पहन लेना”।
   😂😂😝🙊🙊😝😂😂

very funny jokes in hindi

**संता और एक लड़की में लड़ाई हो गई
साले : में तेरे कपड़े फाड़ के तुझे नंगा कर दूंगी
संता : देख serious लड़ाई में romantic बाते मत कर
    😂😂😝🙊🙊😝😂😂

very funny jokes in hindi

हनीमून पर गए एक जोड़े ने एक एक बड़ी सी होटल में रूम लेने के लिए इंट्री ली ।
पत्नी को सोफे पर बिठा कर पति काउंटर पर रूम बुक करने गया।
वहां पर एक लड़की मिनी स्कर्ट में काउंटर पर खड़ी थी ।
रूम में आकर पति पत्नी से बोला- "वो जो काउंटर पर लड़की खड़ी थी न वो कॉल गर्ल थी..।"
पत्नी- "नहीं जी ये उनका युनिफोर्म होता है आप तो कुछ भी समझ लेते है,,।"
दोनों पति पत्नी में बहस हो गयी और शर्त लग गयी ।
पति ने पत्नी को परदे के पीछे छुपा दिया और उस लड़की को रूम में बुलाया और फिर उससे पूछा - "मैं अकेला हूँ आज रात भर मेरे साथ रुकोगी ?"
वह लड़की बोली - "2000 रुपये लूँगी ।"
वह बोला - "200 रुपये दूंगा.".......और वह लड़की गुस्सा होकर चली गयी ।
शर्त पति जीत गया ।
फिर शाम को दोनों पति- पत्नी रेस्टारेंट में बैठे हुए थे। 
तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और पास आकर आदमी को बोली ।
" 200 रूपये में ऐसी ही मिलेगी ..... चूतिये।l
 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

very funny jokes in hindi

एक बन्दर लेडिस की ब्रा लेकर पेड़ पर चढ़ गया
लेडी जोर से चिल्लाई : नीचे डाल, प्लीज़ नीचे डाल..
बन्दर हंसा और बोला : बेशर्म.. शांति रख.. शुरुवात ब्रा से ही होती hai
    😂😂😝🙊🙊😝😂😂

very funny jokes in hindi

पिंकी कॉलेज के फीस
काउंटर पर खड़ी थी! फीस
क्लर्क से बोली, सर, ले लो न!
क्लर्क: 2 मिनट रुको, आराम
से लूंगा! पिंकी: अरे जल्दी लेलो,
फिर नहीं दे पाऊँगी! मेरा
पीरियड शुरु होने वाला है!
    😂😂😝🙊🙊😝😂😂

very funny jokes in hindi

आदमी: कैसा है?
महिला: अच्छा है। लकिन थोडा
बड़ा है।
आदमी: आप डाल के देखो।
महिला: ठीक है।
आदमी: कोई तकलीफ तो
नहीं हो रही?
महिला: ज़रा भी नहीं। और
अच्छा भी लग रहा है।
आदमी: मेरे को भी अच्छा लग
रहा है।
महिला: प्लीज, एक बार
फिर से।
आदमी: बहुत बढ़िया लग रहा
है।
महिला: मुझे भी।
आदमी: ठीक है, मैडम का
सैंडल पैक कर दो।
    😂😂😝🙊🙊😝😂😂

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)