लोटपोट कर देने वाले संता-बंता जोक्स!
1. संता का रिश्ता!
संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।
लड़की के मां-बाप बोले – “हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।”
संता बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।”
😁😁😁😁😁😁😁
2. संता की छलांग!
वह एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी।
उधर से किसी ने कहा – संता, अभी अभी तेरी बीबी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई …
मारे दु:ख के उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी।
जब वह तीसवीं मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि ये प्रीतो कौन है ?इसे तो मैं जानता ही नहीं …
बीसवीं मंजिल पर ……. मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई।
दसवीं मंजिल पर ……. यार, मेरा नाम तो बंता है, संता नहीं …
राम नाम सत्य है … 🤣
😁😁😁
3. संता और बंता की कार!
संता ने अपने मित्र बंता को फोन किया।
संता : यार मैं बड़ी मुश्किल में फंस गया हूं। मेरी कार के कार्बुरेटर में पानी भर गया है।
बंता : कार्बुरेटर में पानी ? बड़ी अजीब बात है।
संता : हां, हां कार्बुरेटर में पानी । तुम जल्दी से यहां आ जाओ।
बंता : अरे बेवकूफ, तुम्हें पता भी है कार्बुरेटर किसे कहते हैं …
फिर से चेक करो…
बताओ कार कहां है ?
संता : स्वीमिंग पूल में … 🤣
🤣🤣🤣
4. औरत का कोमा और जनाजा!
"एक औरत कोमा में चली गई
शौहर ने उसे मरा हुआ सोचकर जनाजा तैयार करा दिया..
औरत को दफनाने ले जाया जा रहा था कि जनाजा खंभे से टकरा गया और वो होश में आ गई..
एक साल बाद वो औरत सच में ही मर गई
इस बार सब तो जनाजे में कलमा पढ़ते हुए चल रहे थे...
और शौहर कह रहा था- खंभा बचा के, खंभा बचा के..."
🤣🤣🤣
5. लड़कियाँ और फेशियल!
लड़कियाँ 1000 का फेशियल कराने के बाद भी मायावती जैसी ही दिखती हैं…
वही अपन लड़के 20 रु की शेविंग कराने के बाद टॉम क्रूज वाला लुक दे डालते हैं..!
😁😁😁
6. कौन बनेगा करोड़पति!
कौन बनेगा करोड़पति - 5 करोड़ का सवाल...
वो कौन दो लोग हैं, जो नोकिया मोबाइल ऑन करने पर हाथ मिलते हुए नजर आते हैं ??? :)
😁😁😁
7. सरदार की बालों की फिक्र!
सरदार : यार मेरे बाल बहुत गिर रहे हैं!
दोस्त : वो क्यूँ ?
सरदार : फ़िक्र से!
दोस्त : कौन सी फ़िक्र है तुझे ?
सरदार : बाल गिरने की फ़िक्र !!
दोस्त बेहोश !! 🤣
🤣🤣🤣
8. छोटा संता और सिगरेट!
छोटा संता सिगरेट पी रहा था कि संता वहां आ गया...
छोटे संता ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली...
संता: तुम सिगरेट पी रहे थे?
छोटा संता: नहीं तो…
संता: तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?
छोटा संता: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है... 🤣
😁😁😁
9. सगे भाई और नकल!
दो सगे भाई एक ही स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ते थे।
उनके मौखिक इम्तहान हो रहे थे।
जब दोनों शाम को घर आए तो मां ने पूछा – राजू, आज तुझसे मास्टर जी ने क्या पूछा ?
राजू ने कहा – उन्होंने मुझे पिता का नाम लिखने को कहा..मैंने लिखा श्यामलाल।
मां ने संजू से पूछा – और तुझसे क्या पूछा ?
संजू ने कहा – मुझसे भी पिता का नाम लिखने को कहा..
मैंने लिखा रामलाल..
मां – पर तूने अपने चाचा का नाम क्यों लिखा पिता का क्यों नहीं ?
संजू – राजू ने कहा था कि एक जैसे उत्तर मत लिखना वरना मास्टरजी समझेंगे कि तूने मेरी नकल की है..
😁😁😁
10. सरदार जी का अयोध्या कॉल!
सरदार जी एक नंबर पर कॉल लगाया...
एक लड़की ने फोन उठाया….
सरदार: हेलो… कौन?
लड़की बोली: मैं सीता…
सरदार: ओ तेरी!, यह तो अयोध्या लग गया… सॉरी माते… !!! 🤣
😁😁😁
Hope you enjoyed these jokes!
Comments
Post a Comment