मजेदार जोक्स और हंसी के पल 😜😂
आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज़ नये-नये जोक्स और हंसी के पल वायरल हो रहे हैं। तो चलिए, आपको भी कुछ मजेदार जोक्स पढ़वाते हैं, जो आपके चेहरे पर हंसी ला देंगे।
1. जीवन के 10 बड़े दुश्मन
पहले 5 ही छोड़ना मुश्किल था🤔
अब 10 हो गए,
काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार,
Facebook, Instagram, Twitter, YouTube और WhatsApp!! 😃
2. फ्लर्ट या I Love You?
लड़का - सुनो, i love you बोलके फ्लर्ट करू या फ्लर्ट करके i love you बोलू? 😜
लड़की - गाली दे के भगाऊ या भगा भगा के गाली दू? 🤪
3. टीटू और डॉक्टर
टीटू डॉक्टर के पास गया...
डॉक्टर : कौन सा ग्रुप है तेरा टीटू??
टीटू : funnyjok_12 है।
डॉक्टर साहब : अरे, मैं ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं इंस्टाग्राम की औलाद! 😜😜
4. शादी के बाद पछतावा
शादी का लड्डू खाकर लोग तब पछताते हैं...
जब बाद में नई-नई मिठाईयां दिखाई देती हैं... 😜😂
5. फेसबुक पर प्यार
सही बात... फेसबुक पर ऐसे लोगों को भी प्यार मिल गया है...
जिन्हें मोहल्ले की दुकान पर भी उधार नहीं मिलता...!!! 😉😉😂
6. स्टूडेंट और सेमेस्टर सिस्टम
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है। 😜😝
7. पापा और बेटा
पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचाये...
बेटा : मेरी गर्लफ्रेंड को बेटा हुआ है। 😜😝
8. पेट्रोल की समस्या
पहले ऑफिस जाने के लिए पेट्रोल डलवाना पड़ता था...
अब पेट्रोल डलवाने के लिए ऑफिस जाना पड़ रहा है! 😜
9. अफगानिस्तान की महिला और ID कार्ड
अफगानिस्तान में एक महिला के ID कार्ड में गलती से बेवा (Widow) लिख दिया गया था...
तालिबानी अधिकारी ने पति को 2 गोली मारी और बोला : "वल्लाह हबीबी, ले हो गया है तेरा कार्ड ठीक!" 😂😂
10. प्रेम कहानियाँ और Pending Friend Requests
दुनिया की आधी प्रेम कहानियाँ तो,
लड़कियों की “Pending Friend Request” में अटकी पड़ी हैं। ☘️😂
11. जनगणना के लिए पैदा हुए लोग
अगर 35-36 की उम्र तक तुम किसी के बाबू-शोना नहीं बन पाए हो...
तो समझ लो तुम सिर्फ जनगणना के लिए ही पैदा हुए हो! 😂🤣
12. प्रेम और शादी
समंदर के किनारे आबादी नहीं होती...
जहाँ प्यार हो जाए वहाँ शादी नहीं होती! 🤣😂😜
13. भिंडी का हुनर
जली हुई भिंडी को कुरकुरी भिंडी बोलकर खिलाने का हुनर
सिर्फ भारतीय महिलाओं में ही है! 🤣🙈
14. बारिश और प्रेमिका
ऐ बारिश, तुझे तो कहा था की "प्रेमिका" की तरह बरसना पर...
तू तो "बीवी" की तरह बरस पड़ी! 😜
15. पुलिस और गरबा
Police : हमनें तुम्हे चारो तरफ से घेर लिया है...
मैं : तो चलो फिर गरबा खेलते हैं! 😂😂😜
16. ज्योतिष और महाज्योतिष
पहले आते हैं ज्योतिष,
फिर आते हैं महाज्योतिष,
और फिर आते हैं वो लोग जो कहते हैं "मैंने तो पहले ही कहा था!" 😜
यह थे कुछ मजेदार और हंसी से भरपूर जोक्स। इन्हें दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें, और हंसी के पल का आनंद लें! 😄🎉