Funny Jokes and Hilarious Moments to Brighten Your Day

Trilok Singh Negi
By -
2 minute read
0

Funny Jokes and Hilarious Moments to Brighten Your Day

Laughter is the best medicine, and what better way to enjoy a good dose of humor than with some funny and witty jokes? Here's a collection that will surely make you laugh out loud.


1. Santaji's Call at the Petrol Pump
संता एक पेट्रोल पम्प पर गया। वहां बोर्ड लगा था
DO NOT USE MOBILE PHONE HERE.
संता ने फ़ौरन अपना मोबाइल निकाला और एक-एक करके अपने सभी दोस्तों को कॉल करके हिदायत दी...
अभी मुझे कॉल मत करना. यहाँ मोबाइल USE करना मना है... 🤣


2. Pappu's Late Arrival
"टीचर – इतना लेट कैसे हो गया?"
पप्पू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं.
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं.
कुछ दिन बाद...
टीचर – आज फिर लेट ?
पप्पू – जी पिताजी hospital में हैं.
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
पप्पू – अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं :) :)
टीचर बेहोश 🤣


3. The Question of Controlling Wives
सात साधु सात चटाई पर बैठे थे... आश्रम में...
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा:
"बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं?"
साधु (छोटे साधु से):
"एक चटाई और लगा भाई के लिए..." 🤣


4. Shopping Vs Drinking
लड़कीयां 300 की सैंडल खरीद के पूरे घर में कहतीं हैं,
"शॉपिंग करके आ रही हूँ."
लड़के 1000 की शराब पीकर आते, चुपचाप सो जाते हैं
“सादा जीवन, उच्च विचार” 😆


5. The Best Citizens
घोंचू- कौन-सी कास्ट (जाति) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं?
पोंचू- बनिए…!
घोंचू- वो कैसे...?
पोंचू- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक 'बनिए', देशभक्त 'बनिए'।
🤣


6. The Dad's Reason to Beat the Son
लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पड़ोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका स्कूल का रिजल्ट आनेवाला है…
पड़ोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता: भाई, मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ…!!
🤣


7. School Fire Incident
स्कूल में आग लग गयी. सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था.
अध्यापक (छात्र से) – बेटा तुम उदास क्यों हो?
छात्र – सर आप जिंदा कैसे बचे?
🤣


8. The Lazy Essay
अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबंध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या है?"
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा -
"यही आलस्य है |"
🤣


9. Raju's Sleeping Habit
टीचर: राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र: विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो?
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
🤣


10. The Sneaky Incident
हँसी रोक पाओ तो बोलना
बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई...
तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद 💨💨 निकल गया
बहु शर्म के मारे बिना कप उठाए वापस जाने लगी,
ससुर ने आवाज लगाई - बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी...???
🤣

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)